Pages

Monday, 29 August 2016

सकारात्मक सोच

आज सुबह से ही बादल बरस रहे थे, तो सोचा थोडा वक़्त बहार बिताया जाये. बरसात के बाद जब ठंडी हवा चलती है तो बड़ा ही मीठा सा अहसास होता है . सुहाना मोसम कभी एक सा नहीं रहता .धीमी हवा शीतल महकदार, ज़रा सा बहाव तेज़ की आंधी का रूप ...

हमारी निजी ज़िन्दगी भी कुछ कुछ ऐसी ही है मेल खाती है, ज़रा सा किसी दूसरी और तवाजो दिया इधर रेत की जेसे फिसली हाथ से, बावरी लहर से चली जाती है . हवा में उड़ना चाहते हो तो, सही वक़्त सही निर्णय हो . अपने अंदर एक सुलगन रहने दो इधर हवा चली उधर धूँआ उठा यहाँ चिंगारी ने आग पकड़ी . फिर इस तूफान को कोई नहीं थाम सकता .गिर के उठाना वही जानते है जो हार क्या है नहीं जानते है .लेकिन किसी को पाना और किसी को हासिल करना दो अलग पहलू है . एक सत्य है तो दूसरा यथार्थ .तस्वीर एक ही है बस वर्णन में नज़र का फेर है . समझदारी समय के साथ समझोता करने में ही है. प्रयत्न ही एक मात्र डगर है .अपनी मंशा की बीसाक कुछ इस तरह से बिछाना की परिस्थियों को शय से मात दे जाना .ना नफरत से ना क्रोध से ना ताकत से ना विरोध से बल से और ना ही छल से जीत तो हासिल होती है केवल सकारात्मक सोच से .


 by: RG

No comments:

Post a Comment

असान दिशा-ज्ञान