Pages

Thursday, 8 January 2015

मूवी "अग्ली" का रिव्यू -

हालांकि मैं कोई फिल्म विशेषग्य नहीं की किसी भी फिल्म का विश्लेशषण कर सकूं। पर फिर भी "अग्ली" के बारे में लिखे बिना नहीं रोक सका खुद को। सच कहूँ तो बहुत दिनो बाद एक ऐसी फिल्म रिलीस हुई जिसे उत्तम दर्जे की कहा जा सकता है। फिल्म शुरू से ही आपको बांधे रखती है। इतनी इनटेन्स कहानी है की आपका मन ही नहीं करता की आप बीच में फिल्म के एक दृश्य को भी छोड़े। एक सस्पेनस थ्रिलर का सभी मसाला है। रोनीत राय ने अपने किरदार के साथ पूरा न्याय किया है। बाकी सभी अदाकारों ने भी उत्तम अभिनय किया है। और फिर हम ये कैसे भूल सकते है की ये अनुराग कश्यप की फिल्म है। एक ऐसे निर्देशक जो अपनी डार्क कहानियों के निर्देशन के लिये जाने जाते हैं। फिल्म की कहानी क्या है ये बता के आपका मज़ा किरकारा नहीं करूंगा। आप खुद जायें और एक बार तो जरूर देखें। और हाँ इतना जरूर केहना चाहूंगा की मज़बूत दिल वाले ही देखने जायें ये फिल्म मेरे खयाल से तो कमज़ोर दिल वालों की लिये नहीं। ये बात से आप फिल्म का आखिरी द्रश्य देख कर सहमत होंगे। तो फिर देखियेगा और मेरे इस पोस्ट पे लिखियेगा की कैसी लगी आपको।

1 comment:

  1. जल्दी ही देखने की कोशिश करते हैं

    ReplyDelete

असान दिशा-ज्ञान