Pages

Tuesday, 20 January 2015

किरदार- लेखिका - कविता हिन्ड्वान

मानो तो है अहम किरदार रोशनी का
जानो तो है परम किरदार आशा का

डूबते को तिनके, भटके को मँजिल का
हौंसला देता हमेशा किरदार सहारे का

दरिया, दखत, बुत को खुदा का दर्जा
ईमानदार इतना किरदार इबादत का

माँ की ममता, पिता के साया का
महत्वपूर्ण जीवन में किरदार प्रोत्साहन का

सँभाल कर बना आशियाँ प्यार का
कर सकता बरबाद किरदार जवानी का

No comments:

Post a Comment

असान दिशा-ज्ञान