ऑफिस जाना कौन पसंद नहीं करता । शायद कोई नहीं ☺पर क्यों कभी सोचा है आपने। चलिए आज इसी बात का परिकक्षण निरीक्षण करते हैं। करेंगे मेरे साथ। चाहूँगा की इस ब्लॉग पे आप अपने कमेंट्स जरूर पोस्ट करें।आखिर आप लोग भी काफी हद तक सहमत होंगे मुझसे। ऑफिस न जाना चाहने के कई कारण हो सकते हैं कुव्ह तो सच पर ज्यादातर बहाने । तो इस ब्लॉग में बहानो पर ध्यान केंद्रित करेंगे। कुछ आम बहाने यहाँ पर लिखते हैं पहले
1 अब क्योंकि हम सब में से ज्यादातर लोग ऐसा काम कर रहे होतें हैं जो वो करना नहीं चाहते थे लेकिन परिस्थितयां कुछ ऐसी थी की करना पड़ा । इसलिए काफी लोगों का तो मन ही नहीं करता और वो अक्सर ज्यादातर टाइम अपने बॉस या काम को कोसने में बिताते हैं । ओसे लोग हर प्रयास करते हैं हर दूसरे दिन ऑफिस न जाने के। कभी तबियत ख़राब खुद की ।कभी बीवी या बच्चे की तबियत ख़राब या फिर कभी किसी रोश्तेदार की बीमारी
2 अब कुछ ऐसे लोगों से मिलिए जिनका बचपन से लेकर आज तक कभी काम में मन लगा ही न हो। जी हाँ हैरान मत हों ऐसे भी लोग होते हैं। भाई इनके हिसाब से तो हर रविवार के बाद शुक्रवार आ जाना चाहिए।
लोग चाहें जैसे भी हों मकसद वही की किस तरह ऑफिस की टेंशन से निजात पाया जाये ।
एक दूसरे से जुड़ने की और समाज में कुछ सकारात्मक बदलाव लाने कि एक छोटी सी कोशिश
Sunday, 5 July 2015
ओफ्फिस के अनोखे फंडे
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
असान दिशा-ज्ञान
ब्लॉग
(3)
अस्मिता
(2)
इंसान
(2)
नवीन राणा
(2)
मोहित
(2)
Barack Obama
(1)
India
(1)
citizen
(1)
republic day
(1)
अंधियारे
(1)
अन्धकार
(1)
अमूलय जीवन
(1)
अरविंद गौर
(1)
अरविन्द गौर
(1)
आनँदमई
(1)
ऋचा चतुर्वेदी
(1)
कर्मभूमि
(1)
कविता हिन्ड्वान
(1)
काश
(1)
किरदार
(1)
कोशिश
(1)
गोविन्द सिंह जी
(1)
गौतम
(1)
जन्मतिथि
(1)
जलते
(1)
जवानी
(1)
ट्रैफिक
(1)
डाकिया
(1)
तौबा
(1)
त्यौहार
(1)
थियेटर
(1)
दस्तक
(1)
दिल्ली
(1)
धरा
(1)
धर्म
(1)
पंछी
(1)
पहाड़ियों
(1)
फुहार
(1)
बारिश
(1)
बालक
(1)
बुद्ध
(1)
बुलंद
(1)
बेमतलब. बिलखने
(1)
मँजिल
(1)
मतलब
(1)
मस्ती
(1)
महक
(1)
युवा शक्ति
(1)
रोशनी
(1)
लोक कला मंच
(1)
लोहरी
(1)
लड़खड़ाये
(1)
विवेकानन्द
(1)
शब्दकोष
(1)
श्री राम
(1)
सड़क
(1)
सपनो
(1)
सावधानी
(1)
सितारा
(1)
सुमित झा
(1)
सुरक्षा
(1)
ग़र्दिश
(1)
No comments:
Post a Comment